Tuesday, 3 May 2011

कितने लादेन?

लादेन को मारकर अमेरिका इस गफलत में ना रहे क़ि उसने फतह हासिल कर ली है और आतकवाद को  खत्म करने का उसने अपने अवाम और देश -दुनिया से जो वादा  किया था,उसे उसने पूरा कर दिया है .ना जाने अभी और कितने लादेन जिंदा है और कितने ही इस घटना के बाद और     पैदा होंगे ,क्योकि  लगभग डेढ़ दशक से या वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद अमेरिका जी जान से लादेन को मारने के लिए दर-ब-दर भटकता रहा है और अपनी जनता के मुह से निवाला  छिनकर अरबों डालर खर्च कर चूका है .ना जाने किते ही सैनिक  उसके मरे है ,तब कही जाकर एक लादेन मरा है .इतने अरसे में लादेन ने देश दुनिया में अल -कायदा का एक विशाल नेटवर्क पैदा कर दिया होगा ,जब तक उसका नेटवर्क नेस्ताबुद नही होगा अमेरिका को यह नही समझना चाहिए के लादेन मार लिया और घोड़े बेचकर सो जाओ ,आतकवाद को खत्म करने के वर्ल्ड -टूर पर निकले अमेरिका को अभी अफगानिस्तान में और इराक में ज्मुहरिय्त कायम करनी है और वहां जिस मंशा से उसकी सेनाओ ने अपनी छावनिया बनाई थी दिखाना  है वहां खेल के मैदान कब बनते है? 

No comments:

Post a Comment